Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Dr.Purnima Rai

Abstract

5.0  

Dr.Purnima Rai

Abstract

एक ख्याल

एक ख्याल

1 min
568


अल्फ़ाज़ न हो तो

जज़्बात अधूरे हैं

जज़्बात न हो तो

अल्फ़ाज़ अधूरे हैं।


और जब कभी

अल्फाज और जज्बात

एक साथ मिल जायें

तो फिर ख्यालों की दुनिया

जगमगा उठती है।


और कलम

खुद-ब-खुद

आसमान में पंख फैला कर

उड़ने लगती है !


गर्म हवाओं में झुलसते हुए

आ जाता है तू सामने

एक ख्याल बनकर

कलम ढूंढने लगती है तब

गहन स्याही के रंग

बेनूर सी तपती है।


तेरे बिरहा में मेरी कलम

बार-बार बेरंग होकर !

संध्या के झीने आलोक में

मद्दिम हवा के झोंकों संग

बुझने को लालायित मोमबत्ती की लाट

पल-पल प्रज्ज्वलित हो उठती है।


तेरे ख्यालों की आमद से

और फिर कलम लिख देती है

वो पल वो यादें

जो कभी ना तेरी थी

और ना कभी मेरी !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract