STORYMIRROR

Ruchi Rachit Singla

Romance

4  

Ruchi Rachit Singla

Romance

एक खत साजन के नाम

एक खत साजन के नाम

1 min
372

कुछ तो है तेरे मेरे बीच,

जो बिन बोले इतनी बातें हो जाती!!


हर मुश्किल हो जाती आसान,

चेहरे पर खिल जाती मुस्कान,

हर लम्हा हो जाता मनभावन,

जब साथ हो मेरे मेरा साजन!!


मेरी हर ख़ुशी तुम से,

इन आंखों की ठंडक हो तुम,

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

मेरी हर सांस की जरूरत हो तुम,

हर दुआओं में मौजूद हो तुम,

गलत नहीं अगर मैं ये कहूँ,

की तुम हो तो मैं हूँ!!


फ़रियाद सिर्फ तुम्हारे साथ की,

नहीं सोचा था कभी,

मिलेगा प्यार मुझे ऐसा भी!!


ऐ मेरे दिल के करार,

ये प्यार यूँ ही रहे बरकरार,

मेरे दिल की बस यही पुकार!!


प्यार तेरा-मेरा रहे बदस्तूर,

मैं तुझमें और तू मुझ मैं मशगूल!!


मेरी रब से बस एक ही अरदास,

न हो तू कभी उदास,

चले मेरी साँसे,

जब तक हो तुम मेरे पास!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance