STORYMIRROR

Ruchi Rachit Singla

Abstract Inspirational

3  

Ruchi Rachit Singla

Abstract Inspirational

विश्वास कम मत होने देना

विश्वास कम मत होने देना

1 min
122

आशाओं का दरिया, उस पर सपनों का आशियाँ

उम्मीद की नींव है कमजोर,

लगता है डर कहीं यह हो न जाए जन्जोर..

पर विश्वास कहता है की,

जब परमात्मा साथ है तेरा

तो पत्थर भी पानी पर है तेरा...

बहुत दूर है अभी मंजिल ,

कहीं टेड़े और पथरीले, तो कही फूल से कोमल है रास्ते..

कहीं चलते हुए हफ्त्ते, तो कभी रहते मुस्कुराते..

विश्वास कहता है,

जब परमात्मा साथ है मेरे...

मंजिल मिलेगी चाहे हो कितने भी अँधेरे !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract