STORYMIRROR

Maan Singh Suthar

Inspirational

4  

Maan Singh Suthar

Inspirational

एक डाली........

एक डाली........

1 min
339


मैं एक डाली से 

उपमा करूं अगर खुद की

तो पेड़ होने का कभी 

दंभ मुझमें नहीं आएगा। 

पिता की छांव और 

मां का दुलार याद रहेगा


जड़ों से जुड़कर मुझमें 

अभिमान नहीं आएगा। 

एक फलदार वृक्ष की 

छत्रछाया में फलता हुआ

नए संसार में प्रविष्ट पर भी 

गुमान नहीं आएगा। 


मैं भी एक डाली हूं तो 

फल‌ भी लगेंगे मुझ पर‌

पिता की जड़ें बनेगी सहारा ,

भार मुझ पर नहीं आएगा। 


मेरा वंश बढ़ेगा 

उसी छांव में जिस से जुड़ा हुआ हूं

मात पिता की निर्मल छांव ,

आहा ! स्नेह का अभाव कभी नहीं आएगा ‌। 

पेड़ से टूट डाली का क्या वजूद रह जाएगा। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational