STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama Inspirational

"दूसरा ओलंपिक पदक"

"दूसरा ओलंपिक पदक"

1 min
7

मनु भाकर ने दिलाया हमको पेरिस ओलंपिक का पहला पदक

फिर वापिस दूजी बार सरबजोत संग दिलाया, दूसरा कांस्य पदक

एक ही इवेंट में ऐसा करनेवाली प्रथम महिला बनी है, वो बेशक

आप पर गर्व कर रहा पूरा भारत, आप सच में हो बिजली कड़क

उनके मुंह पर तमाचा है, जो महिलाओं को मानते कमजोर, दरख़्त

आज के वक्त में स्त्री और पुरुष दोनों को बराबरी से जीने का है, हक

मनु भाकर के साथ, सरबजोत सिंह पर भी गर्व करते हम,

इन दोनों के संयुक्त परिश्रम से, भारत ने पाया

,दूसरा पदक

आप दोनों निशानेबाजों ने सिखाया, यदि इरादा पक्का हो,

कर्म करने की हो सच्ची लगन, मंजिल पर अवश्य पहुंचते है, पग

जो आलस्य को खत्म कर, भीतर नियमित जलाते परिश्रम दीपक

वो एक दिन अवश्य बनते है, कामयाबी के धुव्र तारे फलक


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama