STORYMIRROR

Deepika Dalakoti Dobriyal

Romance

4  

Deepika Dalakoti Dobriyal

Romance

दुल्हन...

दुल्हन...

1 min
534

कुछ सारंगी की रंगी धुन

कुछ संतूर का गुंजन

धड़कती ताल मृदंग की

उसमें बाँसुरी का संग


कभी पैरों से थप थप की

कभी अंगुली से इशारे कर

एक अद्भुत मूर्ति श्रद्धा की

जो चले तबले के इशारे पर


ये लिबाज़ की उठती लहर

और उसका रंग जो गहरा है

ये लहँगे का घेरा नहीं

मानो समय का फेरा है


काेनों में सुनेहरी ज़री

सजाती चुनरी का चेहरा है

सुरीली तान का बाना

एक कोमल भाव ठहरा है


इन आँखों का ये तीखापन

इन अधरों की बनावट ये

सुंदर संगीत में सन कर

कहती कथा बन नायक ये


ये घुंगरुओं की छम छम है

या बादल का गरजना है

ये बिंदिया की झिल मिल है

या फिर चंदा का चमकना है


ये रोशनी भानु की

जिन पर काजल का पहरा है

फैली है हर जगह देखो

सुनो यही सबका कहना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance