STORYMIRROR

Kamal Purohit

Inspirational

4  

Kamal Purohit

Inspirational

दुआ कर

दुआ कर

1 min
337


वबा* ख़त्म हो जाए यारा दुआ कर।

कज़ा* से बचे ये ज़माना, दुआ कर।


सदायें* ख़ुदा तक पहुँच जाएं मेरी।

करम हो सभी पे ख़ुदा का, दुआ कर।


सुना है दुआ में असर हो अगर तो,

ख़ुदा भी ज़मीं पर है आता,दुआ कर।


न कर तू तमन्ना अधिक और कम की,

जरूरत के जितना मिलेगा दुआ कर।


चमन माली का जब बिखरता गया तो,

बहारों ने बोला चल आजा दुआ कर।


हम अपनी ये आदत विरासत में पाए,

बुजुर्गों ने हमको सिखाया दुआ कर।


ये मंजर 'कमल' देख है दर्द दिल में,

मगर लब ये दिल से है बोला, दुआ कर।


*वबा- महामारी

*कज़ा- मौत

*सदा-पुकार


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational