STORYMIRROR

Pradeepti Sharma

Tragedy

3  

Pradeepti Sharma

Tragedy

दर्द

दर्द

1 min
156

हम अंधेरे का इस कदर शोक मनाते रहे, 

कि सूरज कब आकर ढल गया, 

पता ही नहीं चला।

फिर जब निकले धूप की तलाश में, 

बस बरसते रहे घने बादल, 

और हम यूँही भीगते रहे।


फिर सोचा कि तैर चलें दरिया के उस पार, 

मगर आगे ना बढ़ पाए, 

बस एक गहरे भँवर में फंसते रहे।

जब कोशिश की इस भँवर से निकलने की,

तब नज़र आई रोशनी उस सूरज की, 

मगर अब थकी थकी सी ये ज़िन्दगी, 

चाहती थी कुछ आराम, 

तो हम बस उजाले को अब आँखों में भरकर, 

सुकून से आखरी दम भरते रहे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy