STORYMIRROR

Rahul Paswan

Abstract

5.0  

Rahul Paswan

Abstract

"दर्द मेरे जीवन के"

"दर्द मेरे जीवन के"

1 min
603


   जीवन मानो किताबो के पन्नों में सिमट गया हो

   घर से काम तक काम से घर तक

   जैसे सिर्फ दो हिस्सों में बट गया हो

   चेहरे पर एक नकली मुस्कान सा रहता है

  दिल की अंदर से एक आवाज कहता है 

   क्या कर रहा है तू क्यों कर रहा है

   किसके लिए इतना दर्द सहता है

   कौन समझेगा इस दर्द को तेरे

   सब व्यस्त है अपने आप में

   फर्क नहीं पड़ता उन्हें तू जिए या मारे

   थक चुका हूं मैं इस सूट बूट की नौकरी से

   पर फिर भी घूंट घूंट कर जी रह

ा हूं आपनो के वस्ते

   मतलबी हो गए हैं दोस्त सारे

   मुंह फेर लेते हैं डरते हैं कुछ मांगना ले 

 ‌  आंख मिलते ही बदल देते हैं रास्ते।

    समझ नहीं आता ये मेरी फूटी किस्मत है 

   या वक्त का मार

    और कितना सहना पड़ेगा अपनों की बेवफाई और

   किस्मत का दुर्व्यवहार

   जीवन मानो किताबों के पन्नों में सिमट गया हो 

   घर से काम तक काम से घर तक

   मानो जैसे दो हिस्सों में ही बट गया हो।

   

  

 

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract