STORYMIRROR

Rahul Paswan

Inspirational

4  

Rahul Paswan

Inspirational

नारी इतना कैसे कर लेती हो?

नारी इतना कैसे कर लेती हो?

1 min
386

तुम देवी हो तुम काली हो,

मां भी तुम तुम्हीं घरवाली हो,

तुम इज्जत हो परिवार का 

तुम ही किसी की बेटी हो,

खुद के प्रति निष्ठुर

अपने मां बाप से दूर

सजती संवरती हो

निस्वार्थ दूसरों के लिए जीती हो 

हे नारी इतना कैसे कर लेती हो??

  

तुम्हारे होने से घर बनता है,

ना होने से घर घर ना लगता है,

ज़ुल्म सहती हो अपने पति का 

राह चलते कई अपशब्द सुन लेती हो

हे नारी इतना कैसे कर लेती हो??


तुझ पे अत्याचार होता

तेरा बलात्कार होता,

तुम आशिफा हो,

तुम प्रियांका रेड्डी हो,

तुम नहीं अबला नारी हो

तुम निर्भया की ज्योति हो

तुम इतना कमजोर नहीं होती हो 

फिर क्यों इतना सह लेती हो 

नारी तुम इतना कुछ कैसे कर लेती हो ?????


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational