दोपहरी में बज गयी घंटी
दोपहरी में बज गयी घंटी
दोपहरी में बज गयी घंटी
कक्षा से भागे सब बच्चे
मध्यान्ह- भोजन की छुट्टी
मानवता के ये चेहरे सच्चे
हाथों में साबुन की बट्टी
करते हैं किचकिच सब बच्चे
रगड़-रगड़ धूल औ मिट्टी
भोजन करने जाते बच्चे
लड़ कर करते मिट्ठी-खट्टी
हैं अबोध बालक ये कच्चे
साथ में खेलें कञ्चा, गिट्टी
प्रेम-भावना, नीति में अच्छे
दोपहरी में बज गयी घंटी
