STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Classics Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Classics Inspirational

दिव्य वेद सन्देश

दिव्य वेद सन्देश

1 min
10

वेद हैं विचार रूपी रत्नों की सुन्दर ख़ान

जीवन के दोष दुरितों से छुटकारा दिलायें,

उच्च जीवन का पालन करना सिखायें

सत्य अहिंसा दया क्षमा उदारता सिखायें।


परोपकार सद्व्यवहार और

सहकारी जीवन के अमूल्य उपदेश देते,

यह है परमपिता परमात्मा की अमर वाणी

जिससे मानव जीवन सफल बना सकते।


वेद हैं प्राचीनतम ग्रन्थ

समस्त विश्व इतिहास के मुकुट मणि,

वेद हैं ज्ञान विज्ञान के अक्षय भंडार

अक्षर अक्षर से बहे अमृतधार।


वेद का स्वाध्याय करे

जीवन में आशा और उल्लास का संचार ,

जीवन बने शान्त पवित्र निर्विकारी 

कुपथ से हटकर सुपथ पर चले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics