STORYMIRROR

Abhishek Singh

Romance

3  

Abhishek Singh

Romance

दिलबर..।

दिलबर..।

1 min
300

हम भी दीवाने इश्क़ हैं!

कोई हमसे बात तो कर ले।


फ़ना ऐ इश्क़ हमें भी आता है,

बस कोई मुलाक़ात तो कर ले।


इकरार कर दूँ तुझसे ऐ दिलनशीं,

एक बार ख़्वाबों से परे,

हक़ीक़त में तो आ।


छूँ मेरे दिल को ऐ मेरे दिलबर,

इसकी धड़कन तो बढ़ा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance