#दिल
#दिल
मैंने दिल से कहा फिर सच्चा बन जा
पूजा पाठ वाला बच्चा बन जा
होने दो जो शिकायते होंगी
आंखो को मीच,कानों का कच्चा बन जा
शर्तें अपनी भी चलेंगी
रूठा तो तुझे मनाएंगे
तू फिर से कोई बात बताना
हँस हँस सब भर आएंगे
बस तू दर्द छिपाना ना
बहुत हुई अब प्रीत पराई
तू भी थोड़ा अच्छा बन जा
पूजा पाठ वाला बच्चा बन जा।
