STORYMIRROR

Bindiya rani Thakur

Romance

3  

Bindiya rani Thakur

Romance

दिल पूछता है

दिल पूछता है

1 min
333

बदलता हुआ मौसम है 

बेफ़िक्री का आलम है 

प्यार के जादू में खोया हुआ जीवन है 

बहती हुई हवा तन को छूकर गुजरती ऐसे

उनकी उंगलियाँ अठखेलियाँ करती है जैसे

सब कुछ भुलाए बस उनको ही सोचते हैं

जीवनसाथी नहीं, उनको जिंदगी मानते हैं

इस सब के बीच दिल एक सवाल पूछता है

क्या उनका दिल भी हमें इतना ही चाहता हैं?


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Romance