STORYMIRROR

Bindiya rani Thakur

Romance

3  

Bindiya rani Thakur

Romance

दिल पूछता है

दिल पूछता है

1 min
372


बदलता हुआ मौसम है 

बेफ़िक्री का आलम है 

प्यार के जादू में खोया हुआ जीवन है 

बहती हुई हवा तन को छूकर गुजरती ऐसे

उनकी उंगलियाँ अठखेलियाँ करती है जैसे

सब कुछ भुलाए बस उनको ही सोचते हैं

जीवनसाथी नहीं, उनको जिंदगी मानते हैं

इस सब के बीच दिल एक सवाल पूछता है

क्या उनका दिल भी हमें इतना ही चाहता हैं?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance