प्यारा सा साथ
प्यारा सा साथ
चाँद-सितारों भरी रात है
हमसफ़र का साथ है
खिला खिला है मौसम,
इश्क़ में डूबे ज़ज्बात हैं
जगने लगे अरमान कई
बस में नहीं ख्यालात हैं
एक-दूजे की आँखों में खोए रहें
कितने बेहतरीन लम्हात हैं
होश में आने को मत कहना साथी
आपसे दिल की दरख्वास्त है!