STORYMIRROR

Ustaad kalamkaar

Romance

3  

Ustaad kalamkaar

Romance

दिल मेरा तुझे याद करता है

दिल मेरा तुझे याद करता है

1 min
166

रह नहीं सकता तेरे बिना मैं जाने-जाना!

हर वक़्त सबसे तेरी ही बात करता है!

सोचता है तेरे बारे में हर वक़्त!

दिल मेरा तुझे याद करता है!

जहां जाऊं तुझे ढूँढ़ता रहता हूँ मैं!

तुझ से मिलने की फ़रियाद करता है!

हिचकी तो आती ही होंगी तुझे जरूर!

दिल मेरा तुझे याद करता है!

पाने की कोशिश नहीं तुझे अपना बनाना है तुझे!

जिस्म से नहीं रूह से तेरी ये प्यार करता है!

रह नहीं सकता तुझ से अलग एक सेकंड भी!

क्योंकि दिल मेरा तुझे याद करता है!

चली ना जाये तू रकीब के पास कही!

खोने से तुझे जाने -जाना ये डरता है!

दूर ना चली जाये तू मुझे कही रकीब के पास!

दिल मेरा तुझे याद करता है!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance