दिल की तस्वीर
दिल की तस्वीर
मैंने माना बहुत शुभ मौका है, मिलने का,
फुर्सत के क्षणों को भिगाने का,
मरहम पर दवा लगाने का,
कागज पर दिल की तस्वीर बनाने का!
मैंने माना अवसर है दिल के दर्द को मिटाने का,
आंखों में आंसू छुपाने का,
चेहरे से सलवटे
ं हटाने का,
कागज पर दिल की तस्वीर बनाने का!
मैंने माना समय है धड़कनों को बढ़ाने का,
फूलों से खुशबू महकाने का,
बात दिल की बताने का,
कागज पर दिल की तस्वीर बनाने का!
मैंने माना वक्त है बुझे दीप जलाने का,
पहली मुस्कुराहट की इजाजत पाने का,
शब्दों के बाण चलाने का,
कागज पर दिल की तस्वीर बनाने का!