ये सफर दोस्ती का
ये सफर दोस्ती का
ये सफर है, दोस्ती का,
ये सफर है, हमजोली का,
रुकना हमारा काम नही,
बेवजह हम बदनाम नही!
कर गुजरते हैं पहाड़ों से,
कांटो और गिरिद्वारो से,
आगे बढ़कर है चलना,
मुश्किलों से है निकलना!
मौका मिले तो ताव में भी,
अंगारों को बुझा दे,
है अगर प्यास हमे,
नदियों की धारा बहा दे हम!
जिंदगी का नाम संघर्ष है,
ये सफर ही तो मंजर है,
कहने को बहुत कुछ है,
लेकिन सफल मन ही सब कुछ है!
