दिल का हाल
दिल का हाल
नादानी की एक कहानी होती है,
हर किसी के दिल को दबाना होता है।
जिसमें बीती सारी जवानी होती है,
जिंदगी भर उन्हीं आँसुओं की कहानी होती है।
यादों में सारी जवानी बीत जाती है,
पर हकीकत में वह साथ नहीं पाता है।
क्यों हर किसी की एक अधूरी कहानी होती है,
जो एक अधूरे प्यार की निशानी होती है।

