STORYMIRROR

Sneha Bawankar

Inspirational

3  

Sneha Bawankar

Inspirational

मेरे विचार

मेरे विचार

1 min
244

आशाओं के साथ चलना सीखो,

वक्त के साथ ढलना सीखो।

जीत पर तो हर कोई मुस्कुराता है,

पर कभी प्रतिस्पर्धी बनकर भी

जीत जैसा अनुभव करना सीखो।

हार जाओ तो उभरना सीखो,

जीने के और मौके आयेंगे,

यह ध्यान में रखकर आगे बढ़ना सीखो।


हार कर तो हर कोई रुक जाता है,

मगर गलतियों को सुधारकर आगे चलना सीखो।

मैं हार जाऊँ तो मुझे गम नहीं ,

लेकिन मेरे विचारों को कोई बदले इतना किसी में दम नहीं।

एक दिन यही विचार हार से जीत तक ले जाएंगे,

हाँ, आज भले ही न जीत पाऊँ,

लेकिन एक दिन वह हार भी मेरे सनमुख नहीं आयेगी।

एक न एक दिन वह हार से ही जीत तक जाऊंगी,

इन काँटों से भरी राह में फूल में बिछाऊँगी ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational