STORYMIRROR

Shalini Dikshit

Tragedy

4  

Shalini Dikshit

Tragedy

दिखावा

दिखावा

1 min
23K

आज सब दिखावा सा

लगता है

क्या संवेदनाएं दिखाने की

सिर्फ होड़ सी लग गई है ? 


हम तुम से आगे है

इस बात ही होड़

हम तुम से अधिक

संवेदनशील हैं


इस बात को सिद्ध

करने की होड़।

गर्भवती हथिनी की

दुःखद मृत्यु पर 


आँसू बहाने वाले 

राजनीतिज्ञ आज 

गर्भवती महिला की

मृत्यु पर चुप्पी क्यों ?


स्त्री तुम खुद को 

धन्य समझो।

हथिनि को विस्फोटक

खिलाया


हिमाचल में गाय को 

विस्फोटक खिलाया

तुम को छोड़ दिया

जानवर से अलग समझा

 

तुम्हारी मृत्यु को 

कुछ तो आसान समझा

तुम्हारे बच्चे को 

कम कष्ट हुआ हो शायद 


तो धन्यवाद करो 

इस समाज का

और तो कुछ कर भी 

नहीं सकती मैं 


तुम को कुछ दे नहीं सकती

सिर्फ इन पंक्तियों के अतिरिक्त

सिर्फ इन पंक्तियों के अतिरिक्त।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy