शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस
मेरे सभी शिक्षकों का शुक्रिया
जिनकी शिक्षा साथ देती रहती है
जिंदगी के हर मोड़ पर
जीवन भर।
जिंदगी तेरा शुक्रिया
तू भी शिक्षक बन
सिखाती रहती है
जीवन भर।
कैमरा तेरा भी शुक्रिया
हर पल नएनए आईडिया देता रहता है
फोटी खिंचवाने के
ऐसे ही आईडिया देना
जीवन भर
