STORYMIRROR

Archana Verma

Tragedy

4  

Archana Verma

Tragedy

धुंध

धुंध

1 min
395

तुझ में उलझा हूँ इस कदर के

अब कुछ भी सुलझता नहीं

हर तरफ एक धुंध सी है

जो तेरे जाते

कदमो से उठी है

इसमें जीने की घुटन

को मैं बयां कर सकता नहीं


हर जरिया बंद कर दिया

तुझ तक पहुंचने का

पर एक तेरे ख्याल

को कोई दरवाज़ा

रोक पाता नहीं


मैं जानता हूँ के तू

न आएगा अब कभी

मेरा हाल भी पूछने को

फिर भी

तेरी इस बेतकल्लुफी

पर यकीन आता नहीं


बहुत कोशिशें भी की

दिल को बहलाने की,

नए बहानों से

पर कोई बहाना

एक उम्र तक कारगर

होता नज़र आता नहीं


रखता हूँ खुद को

मसरूफ बहुत

तुझको भुलाने के लिए

थक के सोता हूँ जब

नींदो में भी तेरा आना जाना

थमता नहीं


सुना है के, कीमती चीज़ों से

सजा रखीं है

तुमने अपनी दुनिया

पर जो हमने तुम पे खर्च

किया वो अब भी कही बिकता नहीं


मैं हर लम्हा तुझको

ही जीता था

अब कतरा कतरा

मरता हूँ

तू एक बार में ये

सिलसिला भी ख़त्म कर

के अब बर्दाश्त होता नहीं


कुछ खवाब जो कांच से

नाज़ुक थे

हर तरफ टूट कर बिखर गए

बहुत चाहा के तेरा जिक्र

भी न आये लबों पर

पर मेरा ये ख्वाब भी

पूरा होता दिखता नहीं


एक चीर सी पड़ गई है दिल पे

ये फलसफा तुझसे मिलेगा

ये कभी सोचा नहीं...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy