धरती माँ बोली- बचा लो मुझे
धरती माँ बोली- बचा लो मुझे
जो भूल रहे है प्राणी
प्रकृति के प्यार को,
वो क्या ख़ाक देख पाएंगे
अपनी खुशहाल संतान को।
अपने लिए नहीं,
अगली पीढ़ी के लिए सोचना होगा,
हरियाले पौधों को धरा की
गोद में देना होगा।
धरती माँ बोली-
अब तो बचा लो मुझे,
बर्बादी हुई मेरी,
तो याद आएगी तुझे।
