धरने पर क्यों बैठी बेटियां
धरने पर क्यों बैठी बेटियां
धरने पर क्यों बैठी वह बेटियां,
जिन्होंने बढ़ाया देश का मान?
जिनके निज बल के बल पर,
गूंजा विश्व में जन गण मन गान।
कभी लोग बुला-बुलाकर,
कर रहे थे बेटियों का सम्मान।
आज जब वह कुछ कह रहीं,
तब लोगों ने बंद कर रखे कान।
क्यों विरोध के स्वर उभरे,
क्यों लग रहे हैं आरोप।
कुछ बातें तो हैं जरुर ,
जिन्हें किया जा रहा है लोप।
बेटी बचाओ का नारा कहां,
कहां नार्यस्तु पूज्यन्ते की बात।
कहां गया हमारा कन्या पूजन,
कहां गये पैर को छूते माथ।
जीरो ट्वेलरेंस की नीति कहां,
कहां चला गया सबका साथ।
आज बेटियां पीड़ित बैठीं,
हम बैठे घरों में मार के ठाट।।
