STORYMIRROR

Hari Ram Yadav

Inspirational

4  

Hari Ram Yadav

Inspirational

नमन तुम्हें है देश की जनता

नमन तुम्हें है देश की जनता

1 min
275



हे देश के जन गण मन,

  तुमको सैनिक करें नमन।

तुमसे ही तो है सुरभित,

   सेना का सुरक्षा उपवन ।


तुम मेहनत करके खेतों में,

  हमारे लिए अन्न उपजाते हो।

तुम स्वयं भूख से पीड़ित रह,

   हमको भर पेट खिलाते हो।


मौसम की परवाह किये बिन,

  तुम मेरे लिए शस्त्र बनाते हो,

जब आता है देश पर संकट,

  तुम बिन सोये, लग जाते हो।


लिख कर मुझको तुम पाती,

  मेरा उत्साह खूब बढ़ाते हो।

जब हम युद्ध क्षेत्र में जाते है,

  तुम स्नेह की माला पहनाते हो।


तुम बिन लड़ना युद्ध असंभव,

  तुम ही हर चीज पहुंचाते हो।

  सदा संग खड़े रहते तुम मेरे,

हमसे मिल ग्यारह बन जाते हो ।।


मेरा बल दुगना हो जाता,

   जब तुम लगाते जयकारा।

नमन तुम्हें है देश की जनता,

  सैल्यूट स्वीकार करो हमारा।।


     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational