STORYMIRROR

Hari Ram Yadav

Others

3  

Hari Ram Yadav

Others

डिजिटल का आया जमाना

डिजिटल का आया जमाना

1 min
194


बातचीत का अब दौर गया,

  डिजिटल का आया जमाना।

सब अपने‌ फोन में मस्त मगन,

  बैठकर मैसेज पढ़ना मुस्काना ।


राम राम और आशीष पैलगी,

  सब डिजिटल की भेंट चढ़े।

मुंह से बोलने की रीति रही न,

  सब के लिए हैं इमोजी गढ़े।।


'हरी' दुनिया डिजिटल हो रही ,

  फिजिकल का बचा न ताना बाना,

हमने इतनी कर ली तरक्की,

  बस बचा है डिजिटल पीना खाना।।



Rate this content
Log in