STORYMIRROR

Vikram Kumar

Tragedy

3  

Vikram Kumar

Tragedy

दहेज

दहेज

1 min
220

ये देख के शैतान शर्मसार हो गया

रिश्तों का भी बंधन अब बाजार हो गया


रुप, गुण और शिक्षा की नहीं पूछ कोई अब

दहेज ही हर शादी का आधार हो गया


जब भी परिणय के अब जुड़ाव होते हैं

वस्तु की तरह रोज मोलभाव होते हैं


दिल तो लड़केवालों के खिल से है जाते

लड़की वालों के दिलों पर घाव होते हैं


रावण को जलाने में रहे व्यस्त वर्षों से

दानव दहेज लोभी का अवतार हो गया


शादी की ख़ुशियाँ सारे इससे ग़म ही लगते हैं

लड़की के सारे गुण उन्हें मद्धम ही लगते हैं


संतोष का न भाव होता उनके दिलों में

जितना भी दे दो फिर भी उनको कम ही लगते हैं


सदबुद्धियों की जग में हुई है कमी बहुत

कुरीति कुप्रथाओं का संचार हो गया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy