STORYMIRROR

Meenakshi Kilawat

Abstract

3  

Meenakshi Kilawat

Abstract

देखो आई है शरद पूर्णिमा

देखो आई है शरद पूर्णिमा

1 min
277

देखो आई है शरद पूर्णिमा

आंगन में आई है दूध की अमृता

अश्विन माह की चंद्र चांदनी

बिखेरती आकांक्षाओं की सरीता।।

नील गगन की चंद्र चांदनी

उन्हे देखकर सजी दूध की कढ़ाई है

शुभ्र धवल किरणे बिखेरती

मीठे मीठे दूध में अमृत बरसाती है।।

सीप सीप दूध की बुंदे कलशमे

दिलमें अत्तरकी खुशबू भरती है

आनंद उल्हास की खिलखिलाहटसे

मन ह्रदयौमें वह चमचमाती है ।।

शरद पूर्णिमा उत्सव जमीपर

देखो कैसा निखार भर लाई हैं

जैसें चाँद का मनमोहक मुखडा़

देखकर चांदनी लजा रही हैं ।।

जमी है महफिल देखो क्षितीजमें

चांद और चांदनी की छिटककर

आत्मिक अनुभूतीसे सुरभित

सु-मंगल गीत गा रही है जमीपर।।

अमृतरस वर्षासे जनमन निरोगी होते

नए पथ पर चलने खातिर शक्ति देती है

सौंदर्य में भी चार चांद लगाती है

यह चंद्रकिरणे दिव्य औषधि होती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract