डरावना
डरावना
जीवन में आती मुश्किलें बेशक डरावनी लगती है,
पर डर पर विजय वही हासिल कर पाता,
जो डर को भी अपनी हिम्मत से डरा देता,
अडि़ग होकर उसका सामना करता है,
और मुश्किलों को भी आसान बना देता है,
डर से डरना बुरा नहीं पर उससे हार मान लेना,
कहीं छुप कर कोने मैं बैठ जाना गलत है,
क्योंकि मंजिलो पर पहुंचना इतना आसान नहीं होता,
उसके लिए अडिग प्रयास व परिश्रम करना पड़ता है,
तब जाकर मंजिल तक पहुंच पाना सरल होता है,
डरावना सफर अक्सर मुश्किल पैदा करता है,
पर डर पर जीत भी वही हासिल करता है,
जो अपनी सुझबुझ और हिम्मत से उसको भी डरा दे,
और डरावने सफर को भी फूलों की भांति महका दे।