STORYMIRROR

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Tragedy

4  

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Tragedy

डर

डर

1 min
255


डर हमारी जिंदगी को कर देता जहर

हंसती जिंदगी की खुशियां लेता हर

यह हमको तिल-तिल कर मारता है,

हिमालय को भी बौना कर डांटता है,

डर फ़ौलादी का भी काट लेता सर

डर हमारी जिंदगी को कर देता जहर

आंसू में आग नही जीतनी डर में है,

ज्वालामुखी से ज़्यादा बरपाता कहर

जिसके भीतर कोई डर घुस गया है

वो जिंदा होकर जीता रहता मर-मर

डर हमारी जिंदगी को कर देता जहर

खिलती हुई बगिया में देता पतझड़

जो अपने इस डर पे काबू पा लेता,

जिंदगी में बहाता हरियाली की नहर

फ़लक भी उसके आगे झुक जाता है

जिसके पास डर को डराने की नज़र

डर उन्हें डराता है,जो यूँही घबराता है,

लड़नेवाले से खुद जाता है,ये सिहर!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy