डिजिटल पढ़ाई
डिजिटल पढ़ाई


जो भी व्यक्ति करे डिजिटल पढ़ाई
उसकी हरओर होती है, वाह-वाही
आधुनिकता से जो करतेे है, सगाई
उसके जीवन में न आती कठिनाई
वर्तमान में वो उन्नति करता है, भाई
जो डिजीटल रूप से करता है, पढ़ाई
कोरोना वक्त जब मुुसीबत थी आई
तब डिजिटल पढ़ाई की समझ आई
बड़े क्या, छोटे करे डिजिटल पढ़ाई
उन्हें भी कामयाबी की मिलेगी पाई
बस थोड़ा ध्यान रखे हम बड़े भाई
छोटे बच्चे गिरे न डिजिटल खाई
आधुनकिता साथ आंख सुरक्षा करे
जिससे चश्मे की न आये, परछाई
सावधानी से करे डिजिटल पढ़ाई
तब हमारा र
ाष्ट्र करेगा बहुत कमाई
विष-अमृत दोनों है, डिजिटल पढ़ाई
बड़े ध्यान से करना डिजिटल पढ़ाई
उपयोग बहुत है, दुरुपयोग बहुत है,
जो सही नही करे, डिजिटल पढ़ाई
उसकी खोल देती है, जिंदगी कलाई
जो लापरवाही से करे, डिजिटल पढ़ाई
इसलिये कहता साखी सुनो सब सांई
सही देखो, सही सुनो, सही बोलो भाई
डिजिटल पढ़ाई में जरूर है, अच्छाई
बुराई भी डिजिटल पढ़ाई में है, समाई
जो दिमाग से करते, डिजिटल पढ़ाई
वो खाते है, सफलता की सदा मलाई
वो बने, डॉक्टर, एक्टर जैसे हाईफाई
जो करे, सही ढंग से डिजिटल पढ़ाई।