दौर मुश्किलों का
दौर मुश्किलों का
माना यह दौर है मुश्किलों भरा
लेकिन फिर से एक नई शुरुआत करेंगे
डगमगाएं हुए हौसलों को
फिर एक बार मजबूत करेंगे
देश पर आ गिरा है संकट बड़ा
योद्धा बनकर आगे बढ़ेंगे
देश के लिए इस युद्ध को
फिर एक बार लड़ेंगे
इस देश ने हर विपदा को झेेेला है
यह तो सिर्फ एक बिमारी की चुनौती है
जो दुश्मन बरसा है हम पर
उसे हमारी ताकत दिखानी है
आज हमें मौका मिला है
देश के प्रति अपना फर्ज निभाने का
इस संकट की घड़ी में
देश के लिए कुछ कर गुजरने का
उन बेबस लोगों की मदद के लिए
अपना हाथ आगे करें
मुश्किल में इस मदद कर उनकी
हौसलों को उनके बरकरार रखें।
