STORYMIRROR

Komal Kamble

Tragedy Action Inspirational

4  

Komal Kamble

Tragedy Action Inspirational

दौर मुश्किलों का

दौर मुश्किलों का

1 min
229

माना यह दौर है मुश्किलों भरा

लेकिन फिर से एक नई शुरुआत करेंगे

डगमगाएं हुए हौसलों को

फिर एक बार मजबूत करेंगे


देश पर आ गिरा है संकट बड़ा

योद्धा बनकर आगे बढ़ेंगे

देश के लिए इस युद्ध को

फिर एक बार लड़ेंगे


इस देश ने हर विपदा को झेेेला है

यह तो सिर्फ एक बिमारी की चुनौती है

जो दुश्मन बरसा है हम पर

उसे हमारी ताकत दिखानी है


आज हमें मौका मिला है

देश के प्रति अपना फर्ज निभाने का

इस संकट की घड़ी में  

देश के लिए कुछ कर गुजरने का


उन बेबस लोगों की मदद के लिए

अपना हाथ आगे करें

मुश्किल में इस मदद कर उनकी

हौसलों को उनके बरकरार रखें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy