चलो फिर अजनबी बन जाएं
चलो फिर अजनबी बन जाएं
चलो फिर से अजनबी बन जाएं
फिर तुम मुझे देख मुस्कुराओ
फिर मैं तुम से नजरे चुराउं।
फिर तुम मुझे देखने के लिए बहाने बनाओ।
फिर मैं तुम से मिलने आऊं।
फिर तुम मुझसे इजहारे मोहोबत करो
और मैं फिर से मान जाऊं।
फिर घंटो फोन पे बाते करूं मैं
और तुम मुझको सुनते जाओ।
फिर लिखूं मैं गीत तुम्हारे खातिर
और तुम मेरे लिए गाओ।
फिर पार्क में घंटो बैठे हम साथ
और तुम मुझे निहारे जाओ
तुम मुझको जानने की कोशिश करो
मैं तुम्हारे लिए सब छोड़ के आऊं।
फिर न रह पाओ तुम मेरे बिन
मैं तुम बिन कहीं चैन न पाऊं
फिर तुम छेड़ो गीत कोई और
हम दोनों ही गुनगुनाएं
जो प्यार हमे पास ले आया
उस प्यार को फिर से जगाएं
चलो फिर अजनबी बन जाएं।

