STORYMIRROR

Poonam Chandralekha

Tragedy Others

2  

Poonam Chandralekha

Tragedy Others

चित्रकार

चित्रकार

1 min
184


हवाओं में तैरती 

संवेदनाओं को

बना लेते हैं स्याही 

हम प्राण भर देते हैं

शब्दों में 

शब्दों को मनचाहा

आकार देते हैं

हम शब्दों के चित्रकार

नई शक्लें बनाते हैं

शक्लों में रंग भरते हैं

पर,

विवश हैं बहुत

खून के आंसू रोते हैं

वहशी दरिंदों से किन्तु

अपनी बच्चियों को 

 बचा नहीं पाते हैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy