आधी दुनिया
आधी दुनिया
बचपन गुज़रा
जवानी बीती
बुढ़ापे तक भी उसकी
छिपी रही पहचान मगर
देवी - सी पूजी गयी
तिरस्कृत हुयी दासी - सी
अपनी ही पहचान से वह
हमेशा ही महरूम रही
पाषण से कंप्यूटर तक
पहुँच चुका संसार
घर आँगन में ही
दफन रह गया
आधी दुनिया का संसार.
