STORYMIRROR

Archana Kewaliya

Tragedy

4  

Archana Kewaliya

Tragedy

चीन की करतूत

चीन की करतूत

1 min
44

चाइना तेरी कैसी ये चाल

कर दिया तूने बेहाल 

एक तरफ़ कोरोना की मार 

तो दूसरी तरफ़ सीमा पर वार 

मित्र बन कर दिया है धोखा 

पीठ पर छुरा है घोंपा

शी जिनपिंग की वादा खिलाफी 

नहीं मिलेगी तुमको माफ़ी

समझ रहे हमको कमज़ोर 

नहीं चलेगा तेरा ज़ोर

हिन्दी चीनी अब बाय बाय

तुम तो निकले पाक के भाई 

बलिदान व्यर्थ ना जायेगा 

तू तो मुँह की खाएगा 

समझौतों को याद करो 

कुछ तो थोड़ी शर्म करो 

नहीं डरेंगे धमकी से 

तेरी गीदड़ भभकीं से

तुमको पंचशील सिखाया

सह अस्तित्व का पाठ पढ़ाया 

पर तुम तो निकले चालबाज़ 

हरकतों से नहीं आए बाज़

नेतृत्व हमारा अडिग है 

निर्णय उनका सटीक है 

चीनी का करते बहिष्कार 

स्वदेशी को करे स्वीकार! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy