चीन की करतूत
चीन की करतूत
चाइना तेरी कैसी ये चाल
कर दिया तूने बेहाल
एक तरफ़ कोरोना की मार
तो दूसरी तरफ़ सीमा पर वार
मित्र बन कर दिया है धोखा
पीठ पर छुरा है घोंपा
शी जिनपिंग की वादा खिलाफी
नहीं मिलेगी तुमको माफ़ी
समझ रहे हमको कमज़ोर
नहीं चलेगा तेरा ज़ोर
हिन्दी चीनी अब बाय बाय
तुम तो निकले पाक के भाई
बलिदान व्यर्थ ना जायेगा
तू तो मुँह की खाएगा
समझौतों को याद करो
कुछ तो थोड़ी शर्म करो
नहीं डरेंगे धमकी से
तेरी गीदड़ भभकीं से
तुमको पंचशील सिखाया
सह अस्तित्व का पाठ पढ़ाया
पर तुम तो निकले चालबाज़
हरकतों से नहीं आए बाज़
नेतृत्व हमारा अडिग है
निर्णय उनका सटीक है
चीनी का करते बहिष्कार
स्वदेशी को करे स्वीकार!
