STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

छठ पूजा

छठ पूजा

1 min
589

बिहार और पूर्वांचल के लोगों द्वारा मनाया जाता छठ का त्यौहार, 

जीवन में बहुत ही महान और अद्वितीय स्थान रखता ये त्यौहार, 


सूर्य की उपासना कहते एकमात्र पर्व लेकिन होता बहुत ही खास है, 

सिर्फ एक पूजा नहीं यह लोगों की आस्था और अटूट विश्वास है, 


खुले जलाशय के ठंडे जल में खड़े होकर परिचय देते आस का, 

छठी मैया सभी कामना पूरी करती यह त्यौहार है खुशियों का, 


अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पण करते मांगते यही कामना, 

सब को सुख समृद्धि देना और मान रखना सबके विश्वास का, 


अगले सुबह उगते हुए सूर्य के आगमन में अर्घ्य अर्पण करते हैं, 

भूलकर सारे गम छठी मैया के आंगन में खुशियों के दीप जलते हैं


धार्मिक मान्यता से बंधा यह त्यौहार छठ यह विश्वास दिलाता है, 

कि जिसका सूर्य अस्त होता है उसका सूर्य उदय ज़रूर होता है, 


यानि अगर बुरा वक्त आया है तो अच्छा वक्त भी ज़रूर आएगा, 

जिसने सच्चे मन से की छठ की उपासना इसका फल जरूर पाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract