छठ महापर्व
छठ महापर्व
चलो सब मिल मनाए छठ महापर्व
अपनों संग मिल कर
मानने का है ये पर्व अनोखा
देश में हो चाहे हों परदेस में
इकट्ठे हो घर आ जाते सब अपने
करते सब मिल सूर्य की उपासना
चार दिनों तक चलता यह साधना
पहले दिन नहाय खाए
तो दूसरे दिन खरना
तीजे दिन अस्त होते सूर्य की
करते मिल कर आराधना
चौथे दिन सूर्योदय की पूजा
अर्चना और पारण
हाथ जोड़ करते सब मिल
सूर्य भगवान की आराधना
भर देते जो नई शक्ति और ऊर्जा
छठी मैया की पूजा संग मधुर गीत
बना देती घर आंगन को पुनीत
आस्था की डुबकी मन का उत्साह
नारियल केला ठेकुए का प्रसाद
घाट पर सजाए कतार में दिए
अद्भुत शोभा अनूठा नजारा
इनसे जुड़ी भूली बिसरी यादें
बढ़ा देते छठ की महिमा
आओ चलो मिलजुल मनाएं
छठ का ये महापर्व।