STORYMIRROR

Garima Kanskar

Drama

3  

Garima Kanskar

Drama

छोटी सी बात

छोटी सी बात

1 min
877


जब किसी

इंसान को

कोई बात

पता न हो तो,


कितना आसान

होता है ये कहना

कि कुछ पता नहीं,


जब सारी बात पता

हो जाती है तो

मुँह पे हाथ

धरे रहना,


और ये कहना

छोटी सी बात है

यदि बात छोटी

होती तो

सहन हो जाती,


सहन

नहीं हो रही

तो छोटी नहीं गहरी

बहुत गहरी है

जिसने दिल में,


घाव नहीं

नासूर बना दिया है

और लोग कहते हैं

छोटी सी बात है....।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama