छोटे पापा
छोटे पापा
पास ना होकर भी
आप हमेशा साथ ही हो,
इतनी दूर जाकर भी
दिलों में सिर्फ आप ही हो,
आपकी इस वर्दी के सहारे ही
खुद को आपके करीब पाती हूँ,
इस मेडल और बेल्ट की खनखनाहट से
आपकी आहट को महसूस कर जाती हूँ,
इस नेमप्लेट की पहचान से
खुद को यूँ सँभालती हूँ,
ज़िन्दगी को ज़िंदादिली से जीने के लिए
हर वक़्त ही अपने को मनाती हूँ,
जीने का सलीका जो सिखाया था आपने
उसको ही सबको बताती हूँ,
हिम्मत की सही परिभाषा को तो
आपको ही सिर्फ मानती हूँ.....!!

