छब्बीसवां दिन
छब्बीसवां दिन
प्रिय डायरी,
छब्बीसवा दिन
छब्बीसवा दिन
वक्त और हालात दोनों ऐसे है
कि समझ में नहीं आता
कि चल क्या रहा है आखिर कब तक
सब ठीक हो जाएगा ये भी नहीं पता
तीन मई को लॉकडाउन खत्म होगा कि नहीं
मुंबई और पुणे के हालात कुछ ज्यादा ही गंभीर है
उम्मीद करते हैं सब ठीक हो जाए जल्दी।
