छात्रावास
छात्रावास
क्यूं न इस पूरे विश्व को
एक छात्रावास बना दिया जाए
जहां सुविधाओं से ज्यादा
असुविधाओं का ढेरा लगा दिया जाए
बस उन्हीं का जुगाड़ लगाते हुए,
जाति भेद सारे मिटा दिया जाए
क्यूं न इस पूरे विश्व को
एक छात्रवास बना दिया जाए
खाने में कभी तीखा तो कभी जला हुआ दे दिया जाए
एक साथ बैठ कर खाते हुए
सारे शिकवों को मिटा दिया जाए
क्यूं न इस पूरे विश्व को
एक छात्रवास बना दिया जाए।
हँसी मजाक करते करते
पंजाबी भी ओड़िया सीख जाए
ईद से लेकर दीवाली तक
हर संस्कृति को अपना लिया जाए
क्यूं न इस पूरे विश्व को
एक छात्रावास बना दिया जाए।
बच्चों से यह निष्पाप भावना
बड़ों में भी अगर आ जाए,
एक ही आसमान के छत के नीचे
एक सुसंगठित छात्रावास ही बन जाए।
