छाले

छाले

1 min
443


करते दिन रात जी हुजूरी

भरते आह फिर भी सारी

ना जल पाए वो चूल्हा भी

ना समय निभाये अब यारी

तपती धूप में वो सेकें खुद को

फिर भी रोटी आधी ही खाये


महँगाई ने मारा इस कदर अब

थाली से पकवान दूर होते जाये

बच्चे अर्धनग्न उसकी लाचारी

शिक्षा तो दूर बहुत है इनसे अब

रोटी बनी सबसे बड़ी मजबूरी

थका है पर नींद नहीं है अब


मेहनत के सिवाए कुछ नहीं आता

फिर भी घर मुश्किल से चल पाता

उम्मीद अब सुख की किससे पाले

हाथ पैरों में तो पड़ गए अब छाले।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy