बुजुर्गो से प्यार जार-जार रखना
बुजुर्गो से प्यार जार-जार रखना
होठों की हँसी यूँ ही बरक़रार रखना
गम न करना दिल में बेशुमार प्यार रखना।
ज़िन्दगी के सफर में कोई साथ नहीं देता
खुद के हौंसलों पर सदा ऐतबार रखना।
सोचने से कहाँ हासिल होती हैं मंज़िलें
मंज़िलो को पाने के लिए खुद को बेक़रार रखना।
बुरा वक़्त कभी पूछकर नहीं आता,सो
खुशी की आँख में आँसुओं को भी बराबर रखना।
दुआओं की जरुरत पड़ेगी सफर में
इसलिए बुजुर्गो से प्यार जार-जार रखना।।
