बुद्ध विचार शुद्ध विचार
बुद्ध विचार शुद्ध विचार
बुद्ध विचार शुद्ध विचार अपनाकर ये जीवन होगा उद्धार,
जीवन का सत्य जानकर स्वयं को बनाओ अपना आधार,
एक जलते दीपक की भांति खुशियों की रोशनी फैलाओ,
दूसरों से कभी ईर्ष्या ना करो मन में रखो सदा शुद्ध विचार,
स्वयं के भीतर ही होता शांति का वास इसे बाहर ना ढूंढो,
मन की शांति ही मिटा सकती है हमारे जीवन का अंधकार,
तन को रखोगे स्वस्थ तभी तो मन हमारा स्वस्थ रह पाएगा,
मनुष्य जीवन को सार्थक बनाते हैं गौतम बुद्ध के ये विचार,
खुश रहना ही खुशी का रास्ता, क्रोध जलते कोयले समान,
क्रोध को पकड़ कर रखने से क्रोध हम पर ही करता है वार,
सोच का हम पे होता है असर जैसा सोचो वैसा हो जाएंगे,
स्वयं पर विजय पा लो अगर तो खुल जाता जीत का द्वार,
प्यार एक प्राकृतिक सत्य है जो सदा नफरत को है हराता,
नफ़रत को दिल से निकालकर प्यार को बना लो हथियार,
गौतम बुद्ध के अनमोल विचारों को जीवन में उतार लें तो,
मनुष्य स्वयं के साथ-साथ इस संसार का भी करेगा उद्धार।
