बटर # टास्क 6
बटर # टास्क 6
जनाब,, ब्रेड पर बटर लगाइये जरुर इतरा कर
पर किसी कोमल दिल पर बटर मत लगाइये
दिल पहले ही कोमल,,और फिसलपट हो पड़ेगा
लगा जो दिया बटर
नामुमकिन आपके लिए भी हो जाएगा,निकलना बचकर
दिल के दायरे में आप भी कैद हो जायेंगे,, फिसलकर
दिल की फिसलन कैद कर देती है,,दिल्लगी करने वालों को
दिल की लगी में,, उम्र भर की मीठी सी तड़प देकर
फिर खिलाना पड़ेगा,, हर रोज,, ब्रेड-बटर,,भर-भर कर
नहीं तो बदला चुकाना पड़ेगा, अगले जन्म में,तुमको मरकर।।