Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Ekta Sharma

Classics

3  

Ekta Sharma

Classics

बसंत

बसंत

1 min
287


देखो बसंत आ गया !

सबके मन को भा गया !

चारों ओर फूल खिले हैं,

पीले-पीले सरसों के !


भ्रमर फूलों पर मंडराते ऐसे,

जैसे प्रेमी मिले हो बरसों के !

नभ मे उड़ती कोयल,

कू कू करती मतवाली !


फूलों से भर गई उपवन की,

क्यारी क्यारी डाली डाली !

बसंती बसंती मौसम,

अब तो हो गया !


लगता है मानो अब तो,

सर्दी का अंत हो गया !

हल्की हल्की सी,

फुहार भी पड़ने लगी !


अब तो मंद मंद ,

बयार भी चलने लगी !

देखो बसंत आ गया

सबके मन को भा गया !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics