STORYMIRROR

Sonam Kewat

Romance

4  

Sonam Kewat

Romance

बस यही मुझे पसंद नहीं

बस यही मुझे पसंद नहीं

1 min
163


जब तुम खुद को भुला कर 

मेरे बारे में मेरा ख्याल रखते हो 

तो अच्छा लगता है 


जब कहीं जाते वक्त कहते हो कि 

फोन करना, अपना ख्याल रखना 

तो अच्छा लगता है 


मेरी उदासियों में तुम 

सवाल के बदले मजाक करते हो 

तो अच्छा लगता है 


जब मेरे काम को अपने खुद के 

काम से पहले रखते हो 

तो अच्छा लगता है 


बस कुछ ऐसी चीजें हैं 

जो मुझे पसंद नहीं 

जिंदगी के हसीन लम्हों को

तोहफे से सजाया करो 


हर रोज नहीं तो ना सही

कम से कम तुम्हारे लिए पार्टी रखूं

तो जल्दी घर आ जाया करो!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance